(क) |
स्वप्रेरणा से अथवा किसी पीड़ित अथवा उसके/उसकी
ओर से किसी व्यक्ति द्वारा - |
|
(1) |
मानवाधिकारों का उल्लंघन अथवा दुष्प्रेरण
(abetment), अथवा |
|
(2) |
ऐसे उल्लंघन को रोकने में लोक सेवक द्वारा लापरवाही से संबंधित
अर्जी प्रस्तुत किये जाने पर जाँच-पड़ताल करना. |
(ख) |
मानवाधिकारों के उल्लंघन से संबंधित
किसी कार्रवाई में दखल देना (यदि कार्रवाई किसी न्यायालय में लंबित
है तो उस न्यायालय के अनुमोदन के पश्चात). |
(ग) |
मानवाधिकार के संरक्षण के लिए
संविधान अथवा तत्समय प्रवृत किसी अन्य विधि द्वारा अथवा अधीन
उपबंधित रक्षोपायों (safeguards) का
पुनर्विलोकन करना. |
(घ) |
उन बातों का पुनर्विलोकन करना जो मानवाधिकार के उपभोग में अवरोध पैदा
करती है. |
(ड़) |
मानवाधिकार के क्षेत्र में शोध तथा उसका संवर्धन करना. |